What is Welding?_Definition, Processes and Types of Welds_Welding Complete Proses हिंदी में जाने.....

What Is a Welding Definition in Hindi

Welding एक ऐसा Methods होता है, एक ऐसा Process होता है जो हम दो या उससे भी अधिक Matels को एक साथ बड़े ही आसानी के साथ Heating के जरिये परमानेंटली जोड़ सकते है जीसे हम Welding कहते है।


  • वैसे जो वेल्डिंग होती है वो कई तरीके से कई जगहों पर अलग-अलग तरीके से की जाती है जिसका नाम तो सेम होता है पर काम अलग होता है, ऐसे ही एक और welding है जिसका नाम TIG Welding है नाम तो जरूर सुना होगा, इसका पूरा प्रोसेस इसमे बताया गया है, वैसे जो सबसे ऊपर link है वो हमारे वेबसाइट की link दी हुई है उसपर ऐसी ही कई सारी नॉलेजबल आर्टिकल पब्लिश है जो बहोत ही ज्येदा इस्तेमाल होता है।

What is TIG Welding?_What is Tungsten Inert Gas (GTAW or TIG) Welding? हिंदी में जाने....


पर एक बात याद रखना अगर एक बार Welding किसी भी Metals पर हो गई तो वो कभी हट नही सकती, वो कभी अलग नही हो सकती किउंकि वो एकदम से परमानेंटली joint हो जाती है।


WHAT IS A WELDING DEFINITION हिंदी में"


What Is a Welding Definition in Hindi

Welding is a Process of joining two or more parts by the application of heat and pressure such joints are permanent in nature.

Welding Complete Proses हिंदी में जाने.....


"ऐसी ही और सारी Information के लिए हमारे इस Website को Follow कर ले जीसपर हम Welding, Automobile से Releted कई सारी Post Updates करते रहते है एकदम आसान भासा में, जीसे आप पड़ कर अपनी नॉलेज को बड़ा सकते है।"


Types Of Welding

(1) Pressure Welding (PW)

a. Non Fusion Welding.


(2) Non Pressure Welding (NPW)

b. Fusion Welding.


Welding हमारी दो Types की होती है जैसा कि आप ने अभी ऊपर देखा, एक Pressure Welding और एक Non Pressure Welding जबकि इन सब के अंदर तरह-तरह के Parts होते है जो कुछ इस प्रकार है।


जैसा कि हम जानते है कि Non Fusion Welding Pressure Welding में आते है और उसी तरह से जो Fusion Welding होती है वो Non Pressure Welding में आते है।


What is Welding?_Definition, Processes and Types of Welds_Welding Complete Proses हिंदी में जाने.....


#1. Types of Pressure Welding (PW)

               Or

Non Fusion Welding...


Pressure Welding को हम Non Fusion Welding बोलते है, इसके अंदर कई तरह के welding होती है जीसमे से कुछ ऐसे है। 


FOR EXAMPLE:-

Spot Welding.

Seam Welding.

Projection Welding.

#2. TYPES OF NON PRESSURE WELDING (NPW)

                    Or

Fusion Welding...


Non Pressure Welding को ही हम Fusion Welding कहते है, इसके अंदर भी कई तरह की Welding होती है जो कुछ इस प्रकार है।


Arc Welding.

TIG Welding.

MIG Welding.

Submerged Welding.

WELDING EQUIPMENTS

(1) Metal Plates.

Welding करने के लिए हम कोई भी दो Metals की Plates को लेलेते है जीसपर हम Welding करने वाले है और इसके लिए हमे एक Welding machine चाहिए जीसके जरिये हम दो Metals की Plates को आपस मे जोड़ सके।


(2) Welding Machine.

Welding Machine अगर हमारी DC Machine है तो उसमे (+) और (--) दोनो लगे हुए होते है।


Possitive (+) हमारा Electrode से जुड़ा हुआ होता है और Negative (--) हमारा Workpiece से जुड़ा हुआ होता है।


(3) Electrode Holder.

Electrode Holder का काम होता है की Electrode को Hold करना या फिलर Metals को रोक कर रखना।


Electrode Holder हमारा Welding Machine से जुड़ा हुआ होता है।


Electrode Holder के अंदर ही हमारा Electrode होता है।


(4) Electrode.

Electrode जो होता है वो Electrode Holder में होता है, जब इसमें Heat Produced होती है तो इसके जरिये हम metal के गैपिंग को फिलअप करते है।


(5) Gripper.

Gripper का काम होता है कि जीस Metals के ऊपर हम काम करने वाले होते है वो अपनी जगह से हीले डोले ना बस एक जगह पर अच्छे से Fixed रहे और वो काम Gripper का होता है।


वैसे जो Gripper होता है वो हमारे Welding Machine से जुड़ा हुआ होता है।


(6) Connecting Cables.

जिसके जरिये हम Current को Welding Machine तक पहुँचाते है जिसे आप नाम से ही जान पाया रहे होंगे।


Types Of Welding 


ऊपर हमने बस कुछ ही नाम बताये थे इस वजह से कुछ लोगो ने मुझसे सवाल किया है कि आखिर वेल्डिंग कितने प्रकार की होती है इस वजह से हम वेल्डिंग के पूरे प्रकार को बताने जा रहे है, और जिस भाई ने ये सवाल किया है उसका सुक्रिया।

1. Arc Welding 

2. Gas Welding 

3.Laser Welding

4. Electron Beam Welding

5. Ultrasound Welding

6. Friction Welding

7. Resistance Welding

8. Spot Welding

9. Seam Welding

10. Flash Welding

11. Offset Welding

12. Projection Welding


Questions/Answers


Q:1. वेल्डिंग कितने प्रकार की होती है?
Ans: इसका जवाब हमने एकदम ठीक ऊपर दिया है आप जाकर पड़ सकते है हम क्या बार-बार लिखे इसके लिए माफी चाहता हूँ।

Q:2. गैस वेल्डिंग के सिलिंडर में कौन-कौन सी गैस भरी जाती है?
Ans: हम घुमा-घुमा कर नही बताना चाहते बल्कि हम ये बताना चाहते है कि वेल्डिंग के अंदर तरह-तरह की गैस भरी जाती है जैसे-

काले रंग के सिलिंडर में- नाइट्रोजन गैस
सफेद रंग के सिलिंडर में- ऑक्सीजन गैस
ग्रे रंग के सिलिंडर में- कार्बन डाई ऑक्साइड

Q:3. वेल्डिंग की पोजीशन कितने प्रकार की होती है?
Ans: ये बहोत बार सवाल पूछा जाता है कि आखिर वेल्डिंग पोजीशन कितने प्रकार की होती है तो ये मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है जैसे-

1. Flat Welding Position

2. Overhead Welding Position

3. Vertical Welding Position

4. Horizontal Welding Position


Q:4. वेल्डिंग के धुएं से कैसे बचें?
Ans: इसके लिए आप को जो वेल्डिंग करते वक्त कुछ जरूरी सामान होते है जैसे ग्लब्ज, हेलमेट, जूते, फूल कपड़े इत्तेयादी का पालन करना होगा जिससे आप बचे रहेंगे। 


My Website

अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो फिर वो चाहे Hindi में रहे या फिर English में तो हमे उसका नाम जरूर से कमेंट करे हम आप तक उसको जरूर से पहुँचायेंगे।


इस वेबसाइट के ऊपर Automobile | Manufacturing | Welding | Car Biography से Releted Post को अपलोड किया जाता है।


इस Website को केवल नॉलेज के Purpose से बनाया गया है वो भी हिंदी में, यहाँ आप को PlayList बना-बना कर हर एक Topics को काफी बारीकी से समझाया और बताया गया है।

Rejult

इस Artical में यही बताया गया है कि आप किसी भी मटेरियल के ऊपर कैसे आसानी से Welding कर सकते है जीसके लिए कुछ Rules होते है।


वैसे इस पूरे Artical में वेल्डिंग | वेल्डिंग टाइप्स | वेल्डिंग Equipment के बारे में बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments