Fuzzy logic_What is fuzzy logic?_Fuzzy Logic Definition_Fuzzy Logic in Artificial Intelligence _Introduction to Fuzzy Logic_basics of fuzzy logic theory Lecture-1

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Fuzzy logic_What is fuzzy logic?_Fuzzy Logic Definition_Fuzzy Logic in Artificial Intelligence _Introduction to Fuzzy Logic_basics of fuzzy logic theory Lecture-1

इसमें हम ये जानेंगे कि फजी लॉजिक किसे कहते है, इसका कंसेप्ट क्या है, ये कहा से आया है, मतलब अगर देखा जाये तो फजी लॉजिक का बेसिक कंसेप्ट क्या है इसमें हम ये बतायेगे।


Fuzzy Logic एक तरह का Mathematical Language है जैसे हिंदी, इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच, अरबिक, उर्दू etc ऐसी जो बहोत सारी लैंग्वेज रहती है उसी में से एक मैथमेटिकल लैंग्वेज होती है जो फजी लॉजिक में इस्तेमाल होता है।


फजी लॉजिक के पहले भी कई सारे सॉफ्टवेयर यूज़ किये जाते थे equation को साल करने लिए तो फिर इसको किउ लाया गया, इसका इस्तेमाल क्या है, ये करता क्या है, इससे क्या होगा etc etc सब बताते है स्टेप बाय स्टेप।

Fuzzy logic_What is fuzzy logic?_Fuzzy Logic Definition_Fuzzy Logic in Artificial Intelligence _Introduction to Fuzzy Logic_basics of fuzzy logic theory Lecture-1

Fuzzy Logic के पहले ये लॉजिक यूज़ होते थे………??

Fuzzy Logic के पहले भी कई सारे लॉजिक इस्तेमाल होते थे जो पहले से ही हमारे मैथमेटिकल में यूज़ होते थे जिनका जिक्र बहोत पहले सेही होता था जिसे कई लोग जानते भी है जो कुछ इस तरह से।


Relational Logic.

जो आप के sets के ऊपर अप्लाई किया जाता है।


Boolean Logic.

इस लॉजिक का इस्तेमाल बूलियन लॉजिक या इनके वेरीयेबल पर अप्लाइड किया जाता है,


Predicate Logic.

इसका इस्तेमाल वेल फॉर्म फ़ॉर्मूलेस या परिपोजिशन पर अप्लाइड किया जाता है।

Fuzzy logic_What is fuzzy logic?_Fuzzy Logic Definition_Fuzzy Logic in Artificial Intelligence _Introduction to Fuzzy Logic_basics of fuzzy logic theory Lecture-1


अगर आप matlab के बारे में जानना चाहते है कि वो कैसे काम करता है तो नीचे दीये गये link पर click करे, जहॉ आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में काफी हदतक इनफार्मेशन मिलेगी, ज्येदा बड़ा हो जाने की वजह से हमने इसे दो भाग में बाट दिया हैं ताकि पड़ने में भी आसानी हो।


MATLAB SOFTWARE LECTURE-[2] पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के बारे में।


मतलब जितने फॉर्मूले है उनको अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीको से इस्तेमाल किया जाता है।


Fuzzy Logic किससे मिलकर बना है….…??

इस तरह से हमको एक स्टैंडर्ड लेवल की तीन मैथमेटिकल लॉजिक मालूम पड़ती है जो काफी टफ और हार्ड तो थी ही जीसे करने वाले, इसे इस्तेमाल करने वाले बहोत अच्छी तरह से वाकिब होंगे पर यहाँ पे असली दिक्कत तब और ज्येदा बढ़ गई जब और इंटेलिजेंट लोगो ने इसको मतलब तीनो को ऐड करके एक नई मैथमेटिकल equatuon को जन्म दिया जिसे हम फजी लॉजिक के नाम से जानते है।


[Relational Logic + Boolean Logic + Predicate Logic = Fuzzy Logic]


इन सारे कंसेप्ट को पड़ने के बाद जानने के बाद ये तो समझ मे आ गया कि कौन-कौन से कंसेप्ट में क्या-क्या डील हो रहा है पर अभी भी हमे ये नही मालूम हुआ कि फजी लॉजिक किसके साथ डील कर रहा है तो मैं आप को बता दूं कि ये फजी सेट और फजी अलजेब्रा पर डील करता है मतलब ये इसपर डिपेंडस करता है।


इसमें सबसे ज्येदा इम्पोर्टेन्ट होता है जो अक्सर पूछा जाता है कि फजी सेट या फजी अलजेब्रा क्या होती है जिसपे मैं आगे आर्टिकल लिखकर बता दूँगा कीउकी मैं इसमें सिर्फ फजी लॉजिक के बारे में ही बताने वाला हूँ नाही किसी और चीज के बारे में।


Fuzzy Logic Rejult………??

इसका जो बेसिक होता है कि फजी लॉजिक क्या है ओर वो कैसे बना।


फजी लॉजिक के पहले कौन-कौन सी मैथमेटिकल equation होती थी।


फजी लॉजिक आम तौर पर किन-किन सॉफ्टवेयर को मिला कर के बना है।


फजी लॉजिक को इस्तेमाल करने से जो हमारी equation होती है वो और भी ज्येदा आसान बन जाती है जो पुराने लोग है as compare to बिगनर के बोकाबले।


My Website

इसमें सिर्फ हमने बेसिक चीज बताई है फजी लॉजिक के बारे में, अगर आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसके दूसरे पार्ट्स में हम सारी चीजों को स्टेप बाय स्टेप कवर करेंगे, पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया, इसके अलावा अगर आप को किसी टॉपिक पे कोई  भी आर्टिकल चाहिस तो नीचे कमेंट्स करे।


ये मेरी website की link है जिसमे automobile और मैन्युफैक्चरिंग से रेलेटेड पोस्ट अपलोड की जाती है।


https://www.engineeringlecturer.com

                 THANKS

Post a Comment

3 Comments