What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

Mild Steel all information step by step...!


Low carbon steel जो नाम से ही पता चलता है कि Low Carbon.

इस type के जो कार्बन स्टील होते है उनकी परसेंटेज बहोत कम होती है या जो उनके कम्पोजीशन होते है वो बहोत ही कम होते है।

Carbon Percentage

0.15% to 0.30%

Low carbon Steel एक प्लेन कार्बन स्टील का टाइप है, और इसे ही हम MILD Steel भी कहते है।

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

इस टाइप के कार्बन स्टील को प्रोडूसड करते वक्त उतना खर्च भी नही आता मतलब इसकी मैन्युफैक्चरिंग less expensive होती है।

ये एक तरह से चिपेस्ट इंजीनियरिंग मटेरियल है।

इसमें सबसे ज्येदा ये धेयान देने की बात है कि जब भी हम स्टील को स्टडी करते है और इसके कार्बन के कंटेंट को बड़ा दिया जाये तो उसकी हार्डनेस, tensile strength बढ़ जाती है और इसके अपोज़िट इसकी डक्टलिटी, मैलिय बिलिटी, मशीन अबिलिटी, टफनेस, बहोत ही ज्येदा कम पड़ जाती है।

जबकि यही कारण होता है कि ये लो कार्बन स्टील में इसका कंटेंट बहोत ही कम है जो कुछ इस प्रकार है।


>> LOW TENSILE STRENGTH.


>> LOW HARDNESS.


>> GOOD MACHINABILITY AND WELDABILITY.

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

इसमें LOW TENSILE STRENGTH and LOW HARDNESS तकरीबन-तकरीबन 415 मेगा पासकल से लेकर 515 मेगा पासकल तक होती है।

पर इसमें एक चीज बहोत ही अच्छी है और वो है ये GOOD MACHINABILITY AND WELDABILITY पर इसमें कम कार्बन कंटेंट होने की वजह से हीट ट्रीटमेंट प्रोसेस के लिए पॉसिबल नही है।


ये steel इस फॉर्म में अवेलेबल होता है……??

1• ये सीट के फॉर्म में होता।

2• राउंड फॉर्म में होता है।

3• प्लेट के फॉर्म में होता है।

4• स्केयर फॉर्म में होता है।

5• या वायर के फॉर्म ने उपलब्ध होता है।


Application……??

इस टाइप के स्टील का इस्तेमाल हम आम तौर पर जनरल परपज़ के लिए करते है मतलब उस जगह पर जहाँ हमे ज्येदा मजबूती की ज्येदा स्ट्रेंथ की जरूरत नही पड़ती।


फ़ॉर Example के तौर पर।

<< Wire-Rod.


<< Thin-Sheet.


<< Nail.


<< Nut.

अगर आप differential के बारे जानना चाहते है तो नीचे दिए हुए link पे clik करे For more information के लिए, जहॉ आप को वो सारी information मिलेगी जो आप चाहते है, जबकि सबसे बड़ी बात ये है कि वो सारी information आप को हिंदी में मिलेगी।

differential kya hota hai.....??

यहाँ आप को Automobile से जुड़ी हुई भी कई सारी information मिलेगी।

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

<< Bult.


<< Screw.


<< Washer.


<< Automobile-Body-Sheet.


<< Boiler-Plate.


<< Beam.


<< Channel etc……


इन सारे पार्ट्स को देखकर के भी यही लग रहा है कि ये सिर्फ और सिर्फ जनरल परपज़ के लिए ही यूज़ किये जाते है जो ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है वैसे ये सबसे बेसिक पार्ट्स होता है।

अगर इसको सबसे आसान भासा में बोले कि mild steel को क्या कहते है ये और किन-किन नामो से जाना जाता है तो नीचे हम बताते है।

Mild Steel को हम Low Carbon Steel or Carbon Steel or Soft Steel के नाम से जाना जाता है।

ये कई तरह से मार्किट के अंदर अवेलेबल होते है जो कुछ इस प्रकार से है।


<< Dead Mild Steel.


<< Medium Carbon Steel.


<< High Carbon Steel etc


Mild steel का जो सबसे अहम भाग होता है सबसे इम्पोर्टेन्ट भाग होता है वो……

IRON and CARBON है जिसकी परसेंटेज होती है [0.05% से लेकर 0.25% तक होती है] 

इसके अलावा कई सारे ऐसे भी एलिमेंट्स है जो इनसे भी कम quentity रहती है जो कुछ इस प्रकार है।

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

<< Nickel.


<< Chromium.


<< Aluminium.


<< Phosphorus.


<< Sulphur.


<< Silicon.


Mild steel के जरिये हम ये सारी चीजें एकदम आसानी कर सकते है।


<< Cut.


<< Bent.


<< Twisted.


<< Machined.


<< Punched.


<< Drilled.


<< Welded.


<< Forged and


<< Rolled etc…


Mild steel के अंदर क्लीनिंग and मेंटेनेंस बहोत ही ज्येदा डिफिकल्ट होता है।

Mild steel की Strength बहोत कम होती है।

ये More Carbon Content होता है और More Ductile होता है।

What Is Mild Steel? | Metal Supermarkets - Steel, Aluminum, Stainless, Hot-Rolled_Mild Steel all information step by step

My Website

इस ब्लॉग के ऊपर ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग से रेलेटेड पोस्ट ही समय-समय पे अपडेट की जाती है, अगर आप को कोई और टॉपिक पे हिंदी या इंग्लिश में आर्टिकल चाहिए हो तो नीचे कॉमेंट्स करे, पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया।

ये इस वेबसाइट की link है.....।

https://www.engineeringlecturer.com

                    THANKS

Post a Comment

0 Comments