How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने....।

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

Oct 25, 2020 > Updated On: Sep 29, 2021

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine

https://www.engineeringlecturer.com

वैसे ये सभी लोग जानते है कि किसी भी गाड़ी के अंदर फिर वो चाहे दो चक्के की हो या फिर चार या उससे भी ज्येदा उसके अंदर चाभी लगाते ही वो तुरंत स्टार्ट हो जाती है एकदम आसानी से, पर क्या आप ये जानते है कि इसके पीछे इसका लॉजिक क्या है वो कैसे बस एक ही बटन दबाते ही वो स्टार्ट हो जाती है, आज वही हम जानेंगे इस पूरे आर्टिकल में।

जब हम गाड़ी में चाभी लगाते है और उसे आन करते है तो गाड़ी हमारी Start हो जाती है और हमारा Engine वाइब्रेट करने लगता है पर इसके अंदर इसका पूरा Process क्या होता है वो हम आज जानेंगे एकदम आसान भासा में।

  • इसके अलावा अगर आप ये जानना चाहते है कि आप की जो गाड़ी है वो स्टार्ट न होतो उसे कैसे एकदम आसान भासा में बिना कही लेकर गये अपने घर या कही ऐसी जगह जहाँ आप फसे हो तो उसे कैसे स्टार्ट करे, जिसके लिए आप को नीचे दिए हुए link पर जाकर पड़ सकते है वो भी हिंदी में।

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे | What to do if the car is not starting.

How Does Engine Work 

(1) Four Stroke Engine.


(2) Parts of the Engine.


(3) It's Functions.


(4) Actual Operation of the Engine.

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine

(1) Four Stroke Engine.

Engine के अंदर सबसे पहले हमारा Cylinder आता है और Cylinder के अंदर ही हमारा  Piston लगा हुआ होता है, Piston जो हमारा होता है वो मेटल का बना हुआ होता है।

Connecting Rod Piston से connect होकर सीधे Crank Shaft से जुड़ा हुआ होता है किउंकि जो हमारा Piston होता है वो Up and Down होता है जिसकी वजह से crank Shaft Rotation Moment में Convert करता है।

फिर आता है Intake Valve जिसका काम होता है पेट्रोल और एयर को मिक्स करना जो इस valve के through सीधे अंदर आता है।

फिर आता है Exhaust Valve जीसके जरिये धुँआ बाहर जाता है और फिर आता है Spark Plug…।


(2) Parts of the Engine.

(a) Cylinder.

(b) Piston.

(c) Crank Shaft.

(d) Connecting Rod.

(e) Intake Valve.

(f) Exhaust Valve.

(g) Spark Plug.

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine


ये पूरा PROCESS काम कैसे करता है ये जाने….?

How Does Engine Work

सबसे पहले हमारा Intake Valve OPEN होता है और इसके खुलने की वजह से cylinder के अंदर का जो Piston होता है वो सीधे नीचे की तरफ चला जाता है और उसी समय Cylinder के अंदर Air और फ्यूल का  Mixture होता है, उसके बाद intake valve Close हो जाता है और Piston ऊपर की तरफ जाने लगता है और Piston के ऊपर जाने की वजह से अंदर जो एयर और फ्यूल का जो मिक्सचर होता है वो कम्प्रेस हो जाती है तभी उसी समय Spark Plug से एक छोटा सा Spark होता है जीससे अंदर ब्लॉस्ट हो जाता है।

फिर पिस्टन नीचे की तरफ जाने लगता है और उसी समय हमारा Exhaust valve ओपेन होता है और piston के ऊपर जाने पर जो हमारा पेट्रोल जला हुआ होता है वो धुँए के फॉर्म में exhaust वाल्व के जरिये बाहर चला जाता है।

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine


और इस तरह से हमारी पहली cycle कम्पलीट होती है और लगातार इसी तरह चलती भी रहती है।

इसमें चार Stoke होता है इस लिए हम इसे 4-Stoke Engine कहते है।


What is CC of bike in hindi

बहोत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें ये नही मालूम होता कि C.C क्या चीज होती है बस बोल देते है कि मेरी बाइक 100cc की है 120cc की है 180cc की है पर असल मे ये होती क्या है ये उतना कोई नही जानता।

आज इसी चीज पर बात करने वाले है कि आखिर इसका मतलब क्या है।

पहले तो ये जान लेते है कि CC एक शार्ट फॉर्म नेम है जिसका पूरा नतलब होता है Cubic CM.

सबसे आसान भासा में अगर बात करे तो इसका ये मतलब होता है कि आप के गाड़ी में जो पिस्टन लगी है ये उसकी डायमीटर होती है, जितना ये CC बड़ी होगी उतना ही आप के गाड़ी की पावर हाई होगी।

ये एक तरह का होलिकल होता है मतलब इसके बीच का भाग खाली होता है।

अब जाहिर सी बात है आप के गाड़ी के अंदर जो पार्ट्स लगे होंगे पिस्टन, कनेक्टिंग रॉड, गजन पिन वगैरह-वगैरह तो आप की गाड़ी उतनी ही अच्छी होगी।

How Engine Works ? इंजन कैसे काम करता है ? हिंदी में जाने... _ How a engine works step by step? _ How does the engine start? _ How do you start a car engine? _ What is automobile engine

Rejult

इसमे हमने सिर्फ 4-Stoke Engine के बारे में बताया है कि वो कैसे काम करता है, इसके अंदर कौन-कौन सा पार्ट होता है, उनके सारे Function कैसे Work करते है वो भी हिंदी में।


My Website 

इस Website के ऊपर ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग से रेलेटेड पोस्ट को अपलोड किया जाता है वो भी हिंदी में, अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए तो नीचे कमेंट्स करे हम उसका आंसर आप तक पहुँचाने की पूरी कोसिस करेंगे।

इस वेबसाइट को केवल Education परपज़ के लिए बनाया है जीसपर Automobile की बारीक से बारीक चीजों को ढूढ़-ढूढ़ कर आप तक पहुँचाने की कोसिस किये है।

                     THANKS

Post a Comment

1 Comments