Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


Tagline: इसमे हमने चार चक्के की गाड़ी में लगे कुछ बेसिक पार्ट्स के बारे में with फिगर बताया है।


आज हम आप को Automobile car body parts name with pitchers के जरिए कई सारे पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे है, इसको बताने का मकसद ये है कि बहोत सारे ऐसे लोग होते है जो car को तो खरीद लेते है पर उनके पार्ट्स के बारे में उनको नही पता होता, अब आप बोलोगे तो इसकी क्या जरूरत है तो हम आप को बताते दे भाई मान लो आप अपनी गाड़ी को कही सड़क पर लेकर जा रहे है और कोई भी पार्ट्स आप से खराब हो गया तो आप को मेकैनिक को बताना होगा तो कैसे बताएगे, इन्ही सब को देखते हुए हम कार के कुछ पार्ट्स को बताने जा रहे है पिक्चर्स के साथ।


1. 4-Doors 

किसी भी चार चक्के की गाड़ी में चार दरवाजे होते है जिसमे से जहाँ ड्राइवर बैठा हुआ होता है वो कार का पहला दरवाजा होता है और उसके बाए तरफ वाला दरवाजा गाड़ी का दूसरा दरवाजा होता है, अगर हम तीसरे दरवाजे की बात करे तो ड्राइवर के ठीक पीछे वाली सीट तीसरा दरवाजा होता है और जो बचा वो चौथा।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


2. Fenders

किसी भी गाड़ी में दो Fenders होते है जो आप को आगे की साइड दाए और बाए देखने को मिलेगा, जो आप की गाड़ी का आगे वाला दोनों चक्का होता है उसी के ठीक ऊपर लगा हुआ होता है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


3. Hoods (Bonnet)

Hoods भी आप की गाड़ी के एकदम आगे रहता है इसके अंदर आप को गाड़ी का सारा पार्ट्स ढका हुआ मिलेगा जैसे इंजन, रेडिएटर, कूलिंग फैन इत्तेयादी।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


4. Headlights 

इस नाम से तो हर कोई वाकिब होगा किउंकि Headlights चार चक्के में ही नही बल्कि दो चक्के में भी होती है, वैसे जो Headlights होती है वो आप के कार के एकदम आगे दाए और एक बाए साइड लगी हुई देखने को मिल जाएगी।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


5. Front Bumpers 

Front Bumpers आप की गाड़ी में एकदम आगे लगा रहता है जिसके अंदर आप को ग्रील, लाइट्स, रेडिएटर इत्तेयादी चीजे लगी हुई होती है ये आप की गाड़ी का शोभा भी बढ़ाता है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


6. Back Bumpers 

जैसे Front Bumpers होता है उसी तरह से Back Bumpers भी होता है जो आप की गाड़ी में एकदम पीछे लगा रहता है और इसमे आप को जो चीज जुड़ी हुई होती है आप की बैक लाइट, डिग्गी इत्तेयादी चीजे आती है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


7. Back Lights 

Back Lights ये नाम सुनकर ही आप जान गए होंगे कि हम किस लाइट्स की बात कर रहे है किउंकि ये वर्ड भी बहोत कॉमन है खैर ये लाइट्स आप को आप की गाड़ी के एकदम पीछे लगी हुई नजर आएगी और यही वो लाइट्स होती है जिसमें लाल बत्ती जलती है जब आप ब्रेक मारते है तब।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


8. Roof 

गाड़ी का एकदम ऊपर वाला भाग जो सबसे ऊपर होता है उसे हम Roof कहते है जिसका एरिया काफी बड़ा होता है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


9. Side Glass 

ये भी आप की गाड़ी में दो होते है इसका इस्तेमाल ड्राइवर तब करता है जब उसे पीछे ये देखना हो कि कौन सी गाड़ी आ रही है और कौन सी उससे आगे जाने वाली है, ये एक दाए तरफ होता है और एक बाए तरफ होता है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


10. Wheels 

ये हर एक गाड़ी में होता है फिर वो चाहे चार चक्के की हो या फिर दो चक्के की हो, इसमे मुझे लगता है कि किसी को कुछ भी बताने की कोई जरूरत नही है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


11. Grills 

क्या आप को पता है Grills आप की गाड़ी का सोभा बढ़ाती है ये Grills किसी गाड़ी में दो होती है तो किसी गाड़ी में एक, वैसे हर गाड़ी में ये Grills दो ही होती है जो आप के गाड़ी में सबसे आगे लगी रहती है जो बम्पर से जुड़ी हुई होती है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


12. Radiator

ये आप की गाड़ी का बहोत ही अहम भाग होता है अगर इसमे कोई खराबी आई तो आप की गाड़ी का खर्चा बढ़ सकता है वैसे ज्येदा तर गाड़ियों में ये ही डैमेज होता है जब आप की गाड़ी का एक्सीडेंट होता है इसकी सबसे बड़ी वजह ये होती है कि ये आप की गाड़ी में सबसे आगे होता है।

Automobile Parts in Hindi | Automobile Car Body Parts Name with Pitchers


Conclusion

इसमे हमने ये बताया है कि आप जो अपने आस पास चार चक्के की गाड़ियां देखते है वो कौन-कौन से पार्ट्स से मिलाकर बनती है जिसमे से हमने कुछ पार्ट्स के नाम को पिक्चर्स के साथ बताया है, अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए हो तो हमे जरूर से कमेंट्स करके बताए धन्यवाद।


आखिर में हम आप को बस ये बोलेंगे की अगर हमारा ये लेख आप लोगो को पसंद आयेगा तो आगे के artical में हम आप को गाड़ी के सभी पार्ट्स के बारे में एकदम डिटेल से बतायेंगे, वैसे हमारा एक लेख जो इसी से जुड़ा हुआ है वो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहा है अगर आप उसे पड़ना चाहते है तो उसे ये नाम लिखकर सर्च करे automobile car body parts name in hindi और आप को एकदम पहले पर ही मिल जायेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. Thanks for sharing your thoughts and experiences on the blog.สล็อตออนไลน์ฝากขั้นต่ํา 1 บาท. Your writing is a joy to read and always inspires and motivates me.Thank you so much for the unique perspective and vulnerability of sharing your personal story. Keep!

    ReplyDelete