How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।

| Author Name |-| By Qamar Abrar |

How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।

How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।


बहोत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें ये नही मालूम होता कि जो आप के कार के अंदर AC लगा हुआ होता है वो कैसे काम करता है इसके पीछे लॉजिक क्या है की आखिर हम एक बटन दबाए और ठंडी-ठंडी AC का मजा लेने लगते है इनके पीछे की कहानी थोड़ा ज्येदा ही इंटरेस्टिंग है जिसे जान कर आप चौक जायेगे तो बने रहे हमारे साथ AC की कुछ दिलचस्प बतो को जानने के लिए।

https://www.engineeringlecturer.com

इस वेबसाइट के ऊपर ऐसी ही इनफार्मेशन को शेयर किया जाता है अगर आप एक इंजीनियर है फिर वो चाहे किसी भी फील्ड के हो मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल तो हमारे साथ जरूर से जुड़े कीउकी इस वेबसाइट के ऊपर ऐसी ही इंजीनियरिंग से रेलेटेड पोस्ट को अपलोड़ किया जाता है वो भी हिंदी में।


Parts of Car AC System:

Ac के अंदर के जो कुछ बेसिक पार्ट्स होते है जिनका नाम ये है, जिसके बारे में हम बताने वाले है।

1• Compressor


2• Condenser


3• Receiver Dryer 


4• High Side Tap


5• Expansion Valve 


6• Evaporator


  • अगर आप की कार start न हो तो उसे कैसे start करे, गलती कहाँ ये कैसे जाने, इसके लिए आप नीचे वाले artical को Read कर सकते है, जिससे आप को बहोत मदत मिलेगी जब कभी भी आप की कही जाते हुए अचानक से बंद हो गई, उसके लेकिन को जान सकते है और एकदम आसानी से बिना कही जाये उसे ठीक कर सकते है, इसके लिए आप को नीचे दिए हुए link पर जाकर पूरे Artical को पढ़ना होगा।

How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।


How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।


1• Compressor:

इसका सबसे बेसिक और सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है Compressor, जिसका ये काम होता कि ये लो प्रेशर और लो टेम्परेचर को लेता है और उसको हाई प्रेशर और हाई टेम्परेचर में कन्वर्ट कर देता है।

इसका यही काम होता है और उसके बाद आगे का काम कंडेनसर पूरा करता है।

How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।

2• Condenser:

Condenser का काम बिल्कुल अलग है जितनी भी प्रेशर और टेम्परेचर compressor के बाद से निकलती है वो Condenser में आती है जिसका काम ये होता है कि ये उसको लिक्विड फॉर्म में कन्वर्ट करता है और वो कैसे करता है आगे पड़े।

गाड़ी हमारी चलती है उसमे cooling fan लगे होते है और गाड़ी को चलने की वजह से वो fan भी rotate करता है इस वजह से वो लिक्विड फॉर्म में कन्वर्ट हो जाती है।


3• Receiver Dryer: 

वो लिक्विड Receiver Dryer में condenser के बाद आता है जिसमे इसका काम ये होता है कि जो वाटर होता है वो उसे बाहर निकाल देता है ताकि आगे जाकर AC सिस्टम में कोई खराबी न पैदा कर दे और भी कई सारी चीजें होती है जो Receiver Dryer मैनेज करता है।


4• High Side Tap:

ये कुछ उतना खास नही होता ये एक तरीके की पाइप होती है जिसके जरिये Receiver Dryer के दोवारा भेजा हुआ पार्ट आगे की तरफ बढ़ता है।


5• Expansion Valve:

ये एक ऐसा वाल्व होता है जो उन सारी लिक्विड को जो अभी तक सुरु से लेकर यहाँ तक आई हुई होती है उनको मैनेज करके अपने हिसाब से Evaporator के अंदर cooling को भेजता है और इसका पूरा कंट्रोल आप के डैशबोर्ड पर रहता है जहाँ से आप AC को कम या ज्येदा कर सकते है अपने हिसाब से।


6• Evaporator:

Evaporator के जरिये ही तो आप के गाड़ी के अंदर cooling sending होती है और ये एक तरह से cooling system का बहोत अहम पार्ट होता है।

इसी तरीके से हमारे गाड़ी के ac का पूरा एक cycle कम्पलीट होता है पर बाद इसमे अगर थोड़ा बहोत भी लिक्विड बचा होता है ताकि वो दोबारा से कंप्रेसर में न जाये तो उसके लिए अलग से एक इक्विपमेंट लगा होता है जो बची हुई लिक्विड को बाहर निकाल देता है और फिर दोबारा से वही सर्कल सुरु होता है।

How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।

फिर से कंप्रेसर में लो टेम्परेचर और प्रेशर को लेता है और हाई में कन्वर्ट करके आगे की तरफ भेजता है।

इसके अलावा इसके अंदर कई सारे और भी पार्ट होते है जो अलग-अलग तरीके से काम करते है पर जो सबसे ज्येदा इम्पोर्टेन्ट होता है जिसके जरिये हमारे गाड़ी की cooling work करती है वो इन्ही मेसे ही होता है जिसके बारे आप को इतना तो नॉलेज होना ही चाहिए अगर आप के पास गाड़ी है तो, या उसमे दिलचस्प रखते है तो।


Result

इसमे मोस्टली ये बताया गया है कि आप के गाड़ी का जो AC होता है वो कैसे काम करता है उसके पीछे क्या इंजीनियरिंग होती है, उसको लेकर एक्सप्लेन किया गया है, और इसके अंदर जो पार्ट्स  होते है वो कैसे काम करते है।

How Does The Car AC Work?_Automotive Air Conditioning_How a car's AC works | कार का AC कैसे काम करता है।

My Website

इस वेबसाइट के ऊपर ऐसी ही इनफार्मेशन को डालते है जो इंजीनियरिंग से रेलेटेड होती है इसके अलावा अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए हो नीचे जरूर से कमेन्ट करे हम उसका उत्तर जरूर से देने की कोसिस करेंगे।

                 THANKS

Post a Comment

0 Comments