कार स्टार्ट न हो तो क्या करे | What to do if the car is not starting.

 | Author Name |-| By Qamar Abrar |

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे_What to do if the car is not starting_Car Not Starting_Common Problems


कार स्टार्ट न हो तो क्या करे | What to do if the car is not starting.


बहोत सारे ऐसे लोग होते है जो गाड़ी अभी चलाना स्टार्ट किए है उनको कुछ भी मालूम नही है कि अगर उनकी कार बीच रास्ते मे बंद हो गई हो तो वो उसे कैसे ठीक करे कैसे पता करे की उनकी गाड़ी में उस समय हुआ क्या है, ऐसा वाकया अक्सर उन गाडियो के साथ होता है जो तीन चार साल पुरानी हो चुकी होती है।

https://www.engineeringlecturer.com

ये बहोत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है जो गाड़ी चलाने में रुचि रखते है और ऐसा बहोत लोगो के साथ होता भी है पर वो सही नही कर पाते पर उसके लिए जानना उससे भी ज्येदा जरूरी है, तभी तो अगर वो ठीक करने लायक है तो आप उसे जान कर ठीक कर सकते है नही तो किसी वर्कशॉप में लेजाए जो अक्सर लोग करते है।

  • Engine के बारे में और जानने के लिए नीचे वाली link पर click करे जहाँ आप को इंजन से Releted सारी जानकारी दी हुई है, ऐसी और भी कई सारी Information आप को मिलेगी जो Engineering से जुड़ी हुई होगी, सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप English में कमजोर है तो आप hindi में Read कर सकते है।

  1. Two Stroke Petrol Engine (in Hindi)
  2. How to Become a Software Engineer With Full Information_Software Engineer_Engineer_Engineering Lecturer

  • यहाँ आप को इसी तरह से जुड़ी हुई कई सारे Artical पड़ने को मिल सकते है जिसे पड़ कर आप अपनी नालेज को बड़ा सकते है।

Testing Phase:

1-Part

मान लो कि आप की कार स्टार्ट नही हो रही है आप उसमे चाभी लगा कर स्टार्ट करते है पर इंजन सिर्फ आवाज देकर बंद हो जाता है तो ऐसे में आप सबसे पहले अपनी कार से उतर कर गाड़ी के 

बोनट को खोलकर उसमे ये देखे की आप का इंजन जब स्टार्ट होता है तो उसमे लगी जो बेल्ट होती है वो घूम रही है कि नही अगर वो घूम रही है तो आप ये जान लो कि आप का इंजन काम तो कर रहा है पर बैटरी से उसको उतनी सप्लाई नही मिल पा रही है कि वो काम करे तो ये एक प्रॉब्लम हो सकती है।


2-Part

इसके अलावा अगर आप और अपना कंसेप्ट क्लियर करना चाहते है कि मेरी बैटरी ही खराब है तो ऐसे में आप अपने गाड़ी की हेड लाइट्स को ऑन करे ऐसे में ये होगा कि अगर आप की बैटरी खराब है तो जो आप की हेड लाइट्स होगी वो धीमे-धीमे जलेगी और बीप करके आवाज आयेंगे तो इससे भी आप पता कर सकते है कि आप की बैटरी खराब है कि नही खराब है।

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे_What to do if the car is not starting_Car Not Starting_Common Problems

3-Part

सबसे अच्छा तरीका ये भी है की आप जब अपने डैशबोर्ड में देखेंगे तो बैटरी का इंडिकेटर कही भी आप को सो नही होगा सबका होगा पर उसी का नही होगा फिर चाहे आप लाइट्स आन करे या AC आन करे कुछ भी, तो आप यहाँ से भी ये पता कर सकते है की आप का इंजन आखिर किउ नही स्टार्ट हो रहा।

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे | What to do if the car is not starting.


वैसे आम तौर पर जो बैटरी की लाइफ होती है वो चार साल तक रहती है पर अगर आप की कार नई है तो एक दूसरी कार के जरिये जम्प देकर स्टार्ट कर सकते है वो कैसे करते है इसपर पूरी तरीके से बताया है एक दूसरे आर्टिकल में जहाँ पे आप जाकर आसानी से रीड कर सकते है स्टेप बाय स्टेप, जिसका लिंक आप को ऑटोमोबाइल के इसी प्लेलिस्ट में भी मिल जायेगा या इसी आर्टिकल के अंदर ऊपर या नीचे कही भी आप को देदिया जायेगा जीसे पड़ कर आप को कही दुसरी जगह जाना ही नही पड़ेगा।

अगर आप की कार पुरानी है और उसका समय चार साल से भी ज्येदा हो चुका है तो आप को अपनी बैटरी बदलवा ही देना चाहिए जो जरूरी भी है नही तो फिर आप को ही प्रॉब्लम हो सकती है।

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे_What to do if the car is not starting_Car Not Starting_Common Problems

Battry को सही करे।

ये मैं उनके लिए बता रहा हूँ जिनकी कार नई है पर स्टार्ट नही हो रही तो आप क्या करे सेफ्टी ग्लब्ज पहनकर बैटरी को साफ करें और फिर स्टार्ट करे इसके बावजूद भी अगर नही स्टार्ट हो रही तो आप एक दूसरी कार के जरिए जम्प देकर स्टार्ट करे और ऐसा तभी करे जब आप की बैटरी चार साल के अंदर हो नई में उससे ज्येदा नही।

ये सारी प्रॉब्लम होती है आप की कार में अगर आप की कार स्टार्ट नही हो रही है तो जीसे आप को जनाना चाहिए तभी तो आप समझ पायेंगे कि गलती कहाँ हो रही है।

Result

इसमे ये बताया गया है कि अगर आप की कार स्टार्ट नही हो रही है तो उसके लिए आप के कार में कहाँ-कहाँ प्रोब्लेम्स हो सकती है जीसे जान कर आप अपनी कार को ठीक कर सकते है।

My Website 

इस वेबसाइट पर ऐसी ही इनफार्मेशन आर्टिकल को पब्लिश किया जाता है जीसे आप आसानी से रीड कर सकते है इसके अलावा अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी आर्टिकल चाहिए हो इंजीनियरिंग से रेलेटेड तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते है।

कार स्टार्ट न हो तो क्या करे_What to do if the car is not starting_Car Not Starting_Common Problems

                   THANKS

Post a Comment

0 Comments