S.I Engine_C.I Engine_Difference Between Si and Ci Engine

कई सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें ये नही मालूम होता कि Si Engine और Ci Engine किसे कहते है इसमे Difference क्या होता है, जिसको हमने इस टॉपिक में कवर किया है और हमने इन दोनों को देखते हुए अलग-अलग difference भी बताया है।
S.I Engine_C.I Engine_Difference Between Si and Ci Engine


Si Engine के अंदर हम फ्यूल को बर्न करने के लिए Spark Plug का इस्तेमाल करते है जो बहोत ही ज्येदा आसान होता है पर Ci Engine के अंदर हम Compressed Air का इस्तेमाल करते है Fuel को बर्न करने के लिए।


हम इसमे सारी चीजों को कवर करेंगे step by step बस बने रहे हमारे साथ।


Si ENGINE 


1. Si Engine को ही हम "Spark Ignition" Engine बोलते है।


2. Si Engine के अंदर Spark Plug को यूज़ करते है फ्यूल को जलाने के लिए 


3. Si Engine के अंदर हम पेट्रोल का इस्तेमाल करते है न कि डीजल का, इस लिए इस को हम पेट्रोल इंजन भी बोलते है।


गाडी पे सफ़ेद Vs पीला नंबर प्लेट में क्या अंतर होता है_Vehicle Number Plate Colors

  • अगर आप को ये नही पता कि जो गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट लगा हुआ होता है वो किसको-किसको और कैसे मिलता है तो ऊपर हमने पूरा Artical लिखा है जहाँ आप जाकर आसानी से जान सकते है।

  • अगर वही बात करे जो लोग Automobile में इंटरेस्ट रखते है तो नीचे उसी से जुड़ी हुई हमने एक Artical लिखा है जो पेट्रोल इंजन से जुड़ा हुआ है आप वो भी पड़ सकते है।

Two Stroke Petrol Engine (in Hindi)


4. Si Engine Ato Cycle पर काम करता है।


5. इसकी Low Thermal Efficiency रहती है जिसकी सबसे बड़ी वजह इसका Compression Ratio Low होना देखा गया है।


6. Constant Volume Cycle पर ये Si Engine काम करता है।


7. इसमे Carburetor का इस्तेमाल किया जाता है तब जब Air और Fuel को Mixture करने के लिए Engine Cylender के अंदर भेजते है, Carburetor का काम ही यही होता है कि वो Air + Fuel के Mixture करे।


8. इसकी Low Maintenance Cost होती है इसका सबसे बड़ा Example ये होता है कि इसका Engine छोटा होता है, इसमे हम Petrol फ्यूल का इस्तेमाल करते है जो आसानी से जल जाता है।


9. Si Engine छोटे-छोटे गाड़ियों में इस्तेमाल होता है जैसे- स्कूटर, बाइक, कार इत्तेयादी।


S.I Engine_C.I Engine_Difference Between Si and Ci Engine


Ci ENGINE 


1. Ci Engine जिसका पूरा नाम "Compression Ignition" Engine कहलाता है।


2. Ci Engine के अंदर हम Compressed Air का इस्तेमाल करते है फ्यूल को बर्न करने के लिए, इन सब का अलग-अलग तरीका है जो सबसे के लिए इस्तेमाल होता है। 


3. Ci Engine को हम डीजल इंजन बोलते है कीउकी हम इसके अंदर डीजल इस्तेमाल करते है।


4. Ci Engine Diesel Cycle पर Work करता है।


5. इसकी High Thermal Efficiency रहती है जिसकी सबसे बड़ी वजह इसका Compression Ratio का High होना देखा गया है, मतलब एकदम उल्टा Si Engine का।

6. ये Constant Prasar Cycle पर काम करता है।


7. Si Engine में Air+Fuel दोनों का Mixture होता है पर Ci में केवल Air का ही Mixture करते है न कि साथ मे fuel का भी।


8. इसकी High Maintenance Cost होती है इसका सबसे बड़ा Example ये होता है कि इसका Engine छोटा न होकर के बड़ा होता है, इसमे हम Diesel फ्यूल का इस्तेमाल करते है जो आसानी से जलते नही Petrol के मोकाबले।


9. Ci Engine का इस्तेमाल बड़े-बड़े गाड़ियों जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रेला इत्तेयादी चीजों में इस्तेमाल होता है।


S.I Engine_C.I Engine_Difference Between Si and Ci Engine


Rejult


हमने इसमे Si और Ci Engine को लेकर बात की है कि इसमें difference क्या है, ये होता क्या है, ये कहा-कहा इस्तेमाल होता है वगैर-वगैरह।


My Website

हर एक Artical में हम एक ही सवाल करते है  कि अगर आप को किसी भी Topic पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर बताये, वैसे यहाँ आप को Engineering से जुड़ी हुई कई सारे Artical पड़ने को मिल सकते है अगर आप चाहे तो, वैसे आप को हमारा Artical कैसा लगा वो भी जरूर बताएं।


THANKS

Post a Comment

0 Comments