गाड़ियों में ब्रेक कैसे काम करता है । Anti-locking Break System । ABS । EDB । BA । _ How does an ABS system work? _ What is the use of ABS? _ ABS system in car _ ABS system in bike _ Which is the break in a car _ How Your Car Brake System Works - And How to Maintain It _ Types of braking system _ Braking system in automob

यहाँ हम आप को गाड़ियों में ब्रेक कैसे काम करता है, Anti-locking Break System क्या है ये सारी जानकारी देंगे।


आज हम ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करेंगे जो आप की गाड़ियों के लिए बहोत ही ज्येदा इस्तेमाल किये जाने वाला भाग होता है, आप लोग भी अच्छे से जान रहे होंगे कि इसका महत्व कितना होता है, अगर ये पार्ट आप की गाड़ी का खराब हो गया तो आप के साथ बड़ी दुर्खटना हो सकती है अगर आप कही जा रहे होंगे तो।


ये जो ब्रेकिंग सिस्टम होता है वो आप की गाड़ियों के अंदर तरह-तरह से इस्तेमाल किया जाता है जिनका अलग-अलग तरीको से काम होता है, जानेंगे हम सारे ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बस बने रहे हमारे साथ।

गाड़ियों में ब्रेक कैसे काम करता है । Anti-locking Break System । ABS । EDB । BA । _ How does an ABS system work? _ What is the use of ABS? _ ABS system in car _ ABS system in bike _ Which is the break in a car _ How Your Car Brake System Works - And How to Maintain It _ Types of braking system _ Braking system in automob


Breaking System

ये गाड़ीयो का वो Parts होता है जीसे आप अपने पैरों से दबा कर अपनी गाड़ी को कही पे भी किसी भी समय रोक सकते है जो कई तरह का होता है जैसे।


ABS = Anti-locking Break System

EBD = Electronic Break Force Distribution

BA = Break Assist 


ये सारे ब्रेक के ही नये-नये वर्जन है जो समय-समय पर इजाद होते रहे जिनका सारा का सारा काम एकदम अलग-अलग होता है जो नीचे हमने बताया है।


अब हम बारी-बारी से सारे Break के बारे में जान लेते है कि किसमे क्या-क्या खूबी छुपी है।

What is Welding?_Definition, Processes and Types of Welds_Welding Complete Proses हिंदी में जाने.....

  • Welding की सारी जानकारी हमारे Website पर Available है, welding क्या होती है, कैसे की जाती है, कितने प्रकार की होती है इत्तेयादी।
  • Manufacturing से जुड़ी हुई हर जानकारी भी यहाँ उपलब्ध है, हिंदी में।

Manufacturing v/s Production in hindi _ Difference between manufacturing and production in Hindi _ What is the difference between production and manufacturing? _ What is difference manufacturing and production?

ABS (Anti-locking Break System)

तो हम बात करते है ABS की जीसे हम Anti-locking Break System के नाम से भी जानते है, ये एक ऐसा Break होता है कि अगर आप इसे अपनी कार में बैठकर इसका इस्तेमाल करते है तो आप की गाड़ी ज्येदा Spesd में होने के बावजूद भी वो फिसले गी नही।

गाड़ियों में ब्रेक कैसे काम करता है । Anti-locking Break System । ABS । EDB । BA । _ How does an ABS system work? _ What is the use of ABS? _ ABS system in car _ ABS system in bike _ Which is the break in a car _ How Your Car Brake System Works - And How to Maintain It _ Types of braking system _ Braking system in automob

सके अंदर एक ऐसा सेंसर लगा रहता है जो आप की गाड़ी के टायर को तुरंत लॉक नही करता वो समय-समय पर आप के टायर को छोड़ता रहता है जिससे आप की गाड़ी ज्येदा तेज होने के बावजूद भी वो फिसलती नही बल्कि धीरे-धीरे आगे जाकर एक जगह रुक जाती है और इस Technology को हम Anti-locking Break System के नाम से जानते है ये थोड़ा पुरानी Technology है जो बहोत ज्येदा इस्तेमाल किया जाता है।


EBD (Electronic Break Force Distribution)

इसको हम Electronic Break Force Distribution बोलते है ये भाई गजब की Technology है मुझे तो बहोत पसंद आई और ऐसा होना भी चाहिए, ऐसे आप को नही समझ मे आयेगा मैं आप को बताता हूँ।


पहले के जमाने मे क्या होता था कि अगर आप के पास कार है और उसमे कई लोग बैठे हुए है और अगर ऐसे में आप अपनी गाड़ी को जब Break लगाते थे तो उसका Force चारो तरफ लगता था मतलब जहॉ आप की गाड़ी में कोई लोड नही रहता था वहाँ पर भी Force अप्लाई होता, पर अब के जमाने मे जो नई Technology आई है उसमे ऐसा बिल्कुल भी नही होता अब वो कैसे तो हम आप को बताते है।


मान लो की आप अपनी कार को ड्राइव कर रहे है सिर्फ अकेले ही उसमे बैठे करके तो ऐसे में जब आप अपनी गाड़ी को Break लगायेंगे तो तो Force वही पर अप्लाई होगा जहाँ पर लोड होगा मतलब केवल आप के पास कोई और जगह पर नही।


Electronic Break Force Distribution एक ऐसा सेंसर होता है जो गाड़ी के अंदर लोड को भाप कर अपने हिसाब से लोड अप्लाई करता है जिससे खतरा भी नही होता।

गाड़ियों में ब्रेक कैसे काम करता है । Anti-locking Break System । ABS । EDB । BA । _ How does an ABS system work? _ What is the use of ABS? _ ABS system in car _ ABS system in bike _ Which is the break in a car _ How Your Car Brake System Works - And How to Maintain It _ Types of braking system _ Braking system in automob


BA (Break Assist)

आखिर में बात करते है BA की जीसे हम Break Assist के नाम से जानते है, ये एक ऐसी Technology है जो नये लोगो के लिए बहोत जरूरत पड़ती होगी, असल मे ये Break System उस समय काम आता है जब आप अपनी गाड़ी को थोड़ा तेज रफ्तार में होने पर Break लगाते है तो वो तुरंत मतलब एकदम अचानक से नही रोकता बल्कि आप की गाड़ी में लगे सेंसर के जरिये ये भाप लेता है और अपने हिसाब से Break लगा-लगा कर अपनी गाड़ी को रोकता है।


तो है ना ये कमाल की Technology इससे उतना खतरा भी नही होगा और आप सेफ रहेंगे।


कार का हैंडब्रेक कैसे काम करता है?-How to work Car Handbrake

ये किसी भी इंसान के लिए जानना बहोत ही जरूरी है किउंकि ये आप के गाड़ी का बहोत ही अहम पार्ट होता है अगर ये कभी खराब हो गया तो आप जरूर दिक्कत में आ सकते है तो ऐसे में आप के गाड़ी में  हैंडब्रेक लगा हुआ होता है जिसका कनेक्शन आप के गाड़ी के आगे वाले व्हील और पीछे वाले व्हील दोनों से जुड़े हुए रहते है, आप इसकी मदत से अपनी गाड़ी को बहोत ही कम समय मे एक जगह पर रोक सकते है।


वैसे ब्रेक आप के गाड़ी का वो अहम पार्ट होता है जो आप की गाड़ी की स्पीड को सेलो और तेज करने ने मदत करता है पर आप हैंडब्रेक की मदत से अपनी गाड़ी को अचानक किसी भी खराब मुसीबत में एक जगह रोक सकते है।


बहोत सारे ऐसे लोग है जो ये जानते है कि जो हैंडब्रेक होता है वो हाईड्रोलिक प्रेसर के ऊपर काम करता है पर ऐसा नही है दरसल जो आप का हैंडब्रेक होता है उसमें से एक वायर आप की गाड़ी के चक्कों में जाकर जुड़े हुए होते है और आप इसका इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आप की गाड़ी में लगे ब्रेक खराब हो गये हो वो एकदम से काम करना बंद कर दिए हो, पर ये भी सच है कि आज के समय मे हाईड्रोलिक प्रेसर हर गाड़ियों में इस्तेमाल होने लगा है इसका ये कारण होता है कि इससे आप आप प्रेसरो के मुकाबले तेजी से गाड़ी को रोक सकते है।


बहोत सारे ऐसे नये लोग भी है जिसे ये नही पता होगा कि हैंडब्रेक लगा कहा रहता है खैर अगर जिन्हें मालूम है उनके लिए बहोत अच्छा है और न जानने वालों के लिए मैं बता दूं कि ये हैंडब्रेक आप की गाड़ी के एकदम आगे जहाँ से ड्राइवर गाड़ी चला रहा होता है वहाँ पर होता है वैसे हमने नीचे फ़ोटो में भी बता रखा है अगर आप देखना चाहते है तो देख सकते है।


हैंडब्रेक के महत्वपूर्ण कार्य-Working of car Handbrake

(हैंडब्रेक) हमने ऊपर इसके बारे में सब कुछ बता रखा है पर अब हम आप को हैंडब्रेक के फायदे बताने वाले है किउंकि ये चीज सब को पता है कि आप हैंडब्रेक को हर बार नही इस्तेमाल कर सकते है इसको आप कुछ चुनिंदा जगहों पर ही इस्तेमाल कर सकते है जैसे की जब आप किसी पार्किंग में अपनी कार को खड़ा करते है तब इसका इस्तेमाल कर सकते है किउंकि ऐसे में आप की गाड़ी एक जगह रुकी हुई होती है और इसको लगाने से आप की गाड़ी कही आगे पीछे नही भाग सकती बस एक जगह इस्थिर रुकी हुई होती है।


अब इसको आप दूसरी जगह भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे मान लो कि आप अपनी कार को किसी ऊँची जगह से अपनी कार को नीचे की तरफ उतार रहे हो तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है जो बहोत आसान होता है।


तीसरा ये की जब आप की गाड़ी का ब्रेक अचानक काम करना बंद करदे तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करके अपनी गाड़ी को एक जगह रोक सकते है।


वैसे आज के समय में जितनी भी गाड़िया आती है किसी भी ऑटोमोबाइल की वो सारी की सारी बहोत ही टेक्नोलॉजी से लैस होती है इस वजह से आप को कभी इतना हैंडब्रेक की जरूरत नही पड़ने देते है वैसे आप की क्या राय है वो हमें नीचे जरूर से कमेंट करके बताये।


Conclusion

आप को इनमे से कौन सी Technology पसंद आई वो हमे जरूर बताये और आप की कार में कौन सा Breaking System इस्तेमाल हो रहा है ये आप जरूर से पता करना।


यहाँ हम आप तक ऐसी ही Information को हर रोज कुछ न कुछ Published करते रहते है जिससे आप को कुछ नालेज मिल सके, अगर आप को हमारी ये Post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के पास जरूर से शेयर करे।

Post a Comment

2 Comments

  1. How To Play Baccarat - Borgata Hotel Casino & Spa
    Learn 바카라 how to play baccarat in Las Vegas with the Borgata. Learn 메리트 카지노 고객센터 how to play baccarat in Las Vegas with the Borgata. Learn how 인카지노 to play baccarat in Las Vegas with the Borgata.

    ReplyDelete