बहोत सारे ऐसे लोग है जिन्हें ये नही पता कि जब हम अपनी गाड़ी फिर वो चाहे दो चक्के की हो या फिर चाहे चार चक्के की हो उसे जब सड़क पर चलाने के लिए लाते है तो हमे पुलिश किन-किन कारणों से पकड़ सकती है, या आसान भासा में बोले तो आप की चालान हो सकती है, इसी के बारे में हम आप को आज बताने वाले है कि आखिर क्या कारण हो सकता है, अब ऐसा भी नही है की हम इससे बच नही सकते, बच सकते है पर उसके लिए आप को कई सारी सावधानियों से बचना होगा।
गाड़ी तो सभी लोग चलते है पर उन्हें मालूम ही नही होता कि गाड़ी की चलान आखिर किउ और कैसे काट दी जाती है, पूरी जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे साथ यहाँ आप को पूरी Information दी जायेगी।
तो सुरु करते है सीरियल नंबर से जो कुछ इस प्रकार है।
Engineering Lecturer
1. दो पहिया हेलमेट
2. Driving License
3. RC Paper
4. Insurance Copy
5. No Seat Belt
6. Red/Blue Light
7. कम उम्र में Drive करना।
8. गाड़ी चलाते हुए Phone को Use करना।
9. Pollution Certificate
10. No Reflector Light
11. No Entry Areas
12. Driving License एक्सपायर।
13. RedLight Zone
14. No Head Light On at Night
15. Presure Horns
16. Horns बजाने का जुर्माना।
17. High Speed Driving
18. Drink & Drive
19. OverHight Luggage
20. High Beam in City Area
21. दो चक्के पर WithOut हेलमेट।
अब हम आप को एक-एक करके बतायेगे पूरी Information के साथ।
1. दो पहिया हेलमेट।
जो पहली चालान की सबसे बड़ी वजह बनती है वो आप का हेलमेट होता है, सायद आप का भी कभी न कभी इस चीज का समय पर ना होने पर आप की चालान हो ही गई होगी, दरसल अगर आप की सीट पर केवल एक लोग है तो ठीक है पर कभी-कभी जब आप दो सीटर होते है तो भी आप को हेलमेट दोनों लोग को पहनना आवश्यक हो जाता है, हालांकि ये रूल पूरे भारत मे तो नही पर हॉ कही-कही जरूर है जैसे कि राजस्थान में अगर आप एक बाइक पर दो लोग बैठकर सवारी कर रहे है तो आप की पीछे वाली सीट पर बैठे हुए सक्स को भी हेलमेट लगाना एकदम जरूरी है नही तो फिर चलान के लिए तैयार रहा करे, वैसे हेलमेट न लगाकर सड़क पर चलने पर 200 रुपये का चलान होता है।
गाडी पे सफ़ेद Vs पीला नंबर प्लेट में क्या अंतर होता है_Vehicle Number Plate Colors
- बहोत बार बाप देखते होंगे कि अक्सर ट्रक या फिर चार चक्कों की गाड़ियों में जो नंबर प्लेट होता है वो कई कलर का होता है और उन सब के अलग-अलग कारण होते है जिसकी जानकारी हमने ऊपर के Artical में लिखा है।
- भारत मे कौन सी बाईक सबसे ज्येदा बिकी है, कौन सबसे best है इन सब की पूरी जानकारी हमने नीचे वाले Artical में लिखा है।
Top 8 Bike Companies in India 2021 | Best Brands |
2. Driving License
ये भी हेलमेट के ही इतना इम्पोर्टेन्ट होता है, अगर आप के पास Driving License नही है तो आप का चालान हो सकता है, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप के पास Driving License नही होता जब आप गाड़ी चला रहे होते है पर आप के पास असल मे वो होता है पर घर पर, तो आप के इस हाल में पकड़े जाने पर आप को 100 रुपये का तो चालान बनेगा और फिर बाद में आप अपना Driving License लेजाकर ऑफिसर को देदे पुलिस स्टेशन में।
3. RC Paper
इसका भी प्रोसेस Driving License की ही तरह होता है अगर आप के पास समय पर RC पेपर नही है तो आप बाद में पुलिस स्टेशन लेजाकर जमा कर सकते पर फाइन तो लगेगी वो भी केवल 100 रुपये, तो इस बात का भी आप धेयान दे।
4. Insurance Copy
ये भी एकदम Driving License और RC Paper की तरह होता है जिसे आप को समय पर न होने पर 100 रुपये का चालान देकर पुलिश स्टेशन में जमा करना होगा पर इससे बच नही सकते।
5. No Seat Belt
अगर आप Four व्हीलर चला रहे है और आप ने उस समय सीट बेल्ट नही लगाया है तो भी आप का कम से कम 300 रुपये का चालान हो सकता है, जल्दी बाजी कभी न करे जब भी आप गाड़ी चलाये तो धेयान से अपनी सीट बेल्ट लगा लेना और अपने बगल वाले को भी जरूर बोले, अक्सर ये नये लड़के नही करते।
6. Red/Blue Light
ऐसा आम आदमी को नही अलाउ है कि वो अपनी गाड़ी के ऊपर किसी भी तरह की लाइट लगवाए जैसे बहोत लोग होते है कि वो अपनी गाड़ी के ऊपर Red Blue light लगवा कर चलाने लगते है तो ऐसे में उनका भी चालान हो सकता है।
7. कम उम्र में Drive करना।
बहोत से ऐसे लोग होते है जो बहोत ही कम उम्र में Without Driving License ही गाड़ी को चलाने लगते है तो ऐसे में उनका भी चालान हो जाता है जो 500 से कम नही होता, वैसे ऐसा कभी नही करना चाहिए ऐसे में आप पकड़े जा सकते है।
8. गाड़ी चलाते हुए Phone को Use करना।
ऐसे लोगो को तो 5000 हजार का फाइन लगाना चाहिए कीउकी ऐसे लोगो की वजह से बहोत एक्सीडेन्ट होता है, खैर अगर कोई भी आदमी ऐसी हाल में पकड़ा जाता है तो उसको 500 रम्पये का चालान देना पड़ सकता है।
9. Pollution Certificate
अगर आप इसके बिना भी गाड़ी चला रहे है तो आप का कम से कम 300 रुपये का चालान हो सकता है, यार बहोत कम पैसे ये बन जाता है तो प्लीज आप से गुजारिश है कि Pollution Certificate बनवा कर ही चलाये उसके बिना नही।
10. No Reflector Light
अगर आप के पास ये Light नही है तो आप का चालान हो सकता है, ये वो Light होती है जिससे आप के पीछे वाले को ये पता चलता है कि आगे का आदमी जो सड़क पर चल रहा है वो किस तरफ जायेगा घूमते वक्त, इसमे आप को 500 रुपये का जुर्माना हो सकता है।
11. No Entry Areas
ऐसा बहोत कम ही होता है पर अगर आप ने ऐसा किया तो आप को जुर्माना तकरीबन 500 रुपये का देना पड़ सकता है, तो इस चिज से बचे और अपनी गाड़ी को कही भी खड़ी करने से पहले अच्छे से देख ले।
12. Driving License एक्सपायर।
इसमे भी आप को 500 रुपये का जुर्माना हो सकता है, क्या होता है की आप के पास Driving License होता तो है पर वो एक्सपायर हो चुका होता है उसका समय पूरा हो गया मतलब उसकी डेट खत्म हो चुकी होती है तो ऐसे में आप की चालान हो सकती है।
13. RedLight Zone
अगर आप ने RedLight सिंगल तोड़ा तो आप को 100 रुपये का जुर्माना हो सकता है।
14. No Head Light On at Night
अगर आप ने रात के समय अपनी गाड़ी की Head Light नही On की है तो आप को कम से कम 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
15. Presure Horns
अगर आप ने अपनी गाड़ी में ऐसा Horn लगाया है जो बहोत ही ज्येदा आवाज करता है तो ऐसे में पता है आप को कितना जुर्माना देना पड़ सकता तलरीबन 1000 हजार से भी ज्येदा, तो धेयान दे आप अपनी गाड़ी में ऐसा हॉर्न लगाये जो नॉर्मली इस्तेमाल होता है न कि लोगो को नुकसान पहुचाने वाला।
16. Horns बजाने का जुर्माना।
अजीब है ना पर एकदम सही है भाई, दरसल जब आप अपनी गाड़ी में बैठकर किसी ऐसी जगह से जा रहे हो जहाँ या तो हॉस्पिटल हो, स्कूल हो तो ऐसे में आप को जुर्माना देना पड़ सकता है, तो इस बात का भी आप जरा धेयान दे।
17. High Speed Driving
अगर आप अपनी गाड़ी को बहोत ही ज्येदा तेजी से चल रहे है जो उस जगह पर अलाउ नही है तो आप को उसके बदले में पैसे देना पड़ सकता है।
18. Drink & Drive
इससे तो हर कोई वाकिब होगा, अगर आप अपनी गाड़ी को ड्रिंक करके चला रहे है तो ऐसे में आप को चालान देना पड़ सकता है, बहोत बार आप ने भी तो कभी न कभी देखा होगा या ऐसा सुना भी होगा, तो मेरी राय है प्लीज आप अपनी गाड़ी को जब भी चलाये तो Without ड्रिंकिंग ही चलाए न कि शराब पी कर इससे आप को भी नुकसान हो सकता है।
19. OverHight Luggage
बहोत बार आप ने देखा होगा की कई सारी ऐसी गाड़िया होती है जो बहोत ही ज्येदा OverHight Luggage भर लेती है तो ऐसे में भी आप को चालान हो सकता है।
20. High Beam in City Area
आप ने अगर शहरी एरिया में High Beam पर अपनी गाड़ी को चलाया तो आप का चालान हो सकता है, तो आप से गुजारिश है कि आप अपनी गाड़ी की लाइट्स को उतना ही तेज करके के चलाये जिससे किसी अन्य पर्सन को तकलीफ न हो।
21. दो चक्के पर WithOut हेलमेट।
जब आप दो चक्के की गाड़ी चला रहे हो और आप ने खुद ही हेलमेट नही पहने है तो ऐसे में आप को जुर्माना हो सकता है।
Traffic Rules in Hindi
ये बहोत बड़ी समस्या है उनके लिए जो इस रूल्स को नही मानते, अब ऐसा भी नही है कि इसके लिए कोई रूल नही है वो अलग बात है कि आप इसका सही तरीके से पालन नही करते, भाई Traffic Rules in Hindi में हमने यही बताया है कि आप इसका पालन करे इससे आप सेफ रहेंगे और ये इसी लिए बनाये भी गये है ताकि आप सुरछित रहे।
Questions/Answers
Q:1. यातायात का नियम क्या है?
Ans: जब से यातायात सुरु हुई है तब से लेकर अभीतक इसपे अलग-अलग नियम सुरु से ही लगाये गये है, इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इससे बड़े ही शेफ तरीके से बच सकते है, जब भी आप यातायात का सही से पालन करेंगे जैसे- हेलमेट लगाना, स्पीड को एक लय में रखना, एक साइट से चलना तो आप के ही लिए सही है।
Q:2. सड़क यातायात के नियम क्या है?
Ans: इसमे आप को धेयान देने वाली चीज ये है कि आप इन बातों का धेयान दे जैसे-
a. पार्किंग का धेयान रखे,
b. ओवर टेक न करे,
c. अधिक देर तक हॉर्न न बजाये,
d. यु टर्न न ले,
e. अपनी लाईन में रहे,
f. नो इंट्री का धेयान दे,
g. स्पीड लिमिट,
h. अपनी गाड़ी को पार्किंग एरिया में खड़ा करे इत्तेयादी।
Q:3. यातायात के संकेत क्या है?
Ans: आप अक्सर सड़क के किनारे देखते होंगे कि उसपे तरह-तरह के निसान बने रहते है जिसमे कोई लाल रहता है तो कोई पिला रहता है तो कोई सफेद, इन सारे निसानो से सड़क पर चल रहे होते वाहनों को बहोत सहायता मिलती है।
Result
ये थी वो बात जब आप अपनी गाड़ी चलाते है तो आप को इन-इन बातों का धेयान देना चाहिए, वैसे आप को किस बात पर जुर्माना देना पड़ा था जबसे आप गाड़ी चलाना सीखे है वो हमें जरूर से कमेन्ट बॉक्स में बताना।
कैसी लगी आप को ये नालेज, यहाँ आप को इंजिनीरिंग से जुड़ी हुई ऐसी ही इन्फॉर्मेशन को Provide करते रहते है जिससे आप कुछ सिख सके, अगर आप को किसी भी टॉपिक पे कोई भी Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से Coments करे।
0 Comments